Sports

रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स व्हाइट बॉल टीम के भी कप्तान हो सकते हैं, ऑलराउंडर ने खुद दिया हिंट

नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड की टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी। ऐसे में अब नए विकल्पों पर बोर्ड को विचार करना होगा, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स व्हाइट बॉल टीम के भी कप्तान हो सकते हैं। व्हाइट बॉल की जिम्मेदारी भी हेड कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम ने संभाली हुई है, जो टेस्ट टीम के साथ लंबे समय तक रहे हैं और उस टीम के कप्तान बेन स्टोक्स थे। ऐसे में यही जोड़ी आगे हमें इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी नजर आ सकती है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की के अनुसार, बेन स्टोक्स ने संकेत दिया है कि वह इंग्लैंड की सुस्त पड़ी सफेद गेंद वाली टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हो सकते हैं। ईसीबी के अधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए। पिछले 11 में से 10 मैच हारने के बाद बटलर को कप्तानी छोड़नी पड़ी। ऐसे में माना जा रहा था कि यदि अगली पीढ़ी को आगे आने के लिए कहा जाए तो हैरी ब्रूक कतार में सबसे आगे होंगे, क्योंकि वे अभी तक टीम के उपकप्तान थे।

हालांकि, रॉब की खुद को सभी विकल्पों पर विचार करने के लिए पर्याप्त समय देंगे। 33 वर्षीय स्टोक्स ने जो रूट से रेड-बॉल टीम की कमान संभालने के बाद से एक दमदार कप्तान साबित हुए हैं। हालांकि, उनकी उम्र और फिटनेस दोनों ही मुद्दे स्टोक्स के साथ जुड़े हुए हैं। यहां तक कि वर्तमान में भी वे हैमस्ट्रिंग समस्या से परेशान हैं। कुछ ही समय पहले घुटने की बड़ी सर्जरी भी उनको करानी पड़ी थी। स्टोक्स को लेकर रॉब की ने कहा है कि ये मूर्खतापूर्ण बात होगी अगर हम टेस्ट कप्तान पर विचार नहीं करते।

सोमवार रात को बीबीसी रेडियो 5 लाइव पर जब स्टोक्स को लेकर पूछा गया कि इस प्रस्ताव पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी, तो इस रॉब की ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की है। मैंने उनसे दूसरे दिन ही कहा था, जब मैंने पत्रकारों के साथ राउंड टेबल (साक्षात्कार) किया था, और स्टोक्स से कहा था 'ओह, वैसे, मैंने अभी कहा है कि आप व्हाइट-बॉल कप्तानी के लिए विचाराधीन हैं। और फिर वह अंगूठा दिखाने वाली इमोजी और इस तरह की अन्य चीजें दिखाते हुए नजर आए, जैसे कह रहा हों कि 'ओके' – ऐसा नहीं है कि मैंने उसे यह पेशकश की है, लेकिन इस तरह की बातचीत हम करते हैं।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *