TIL Desk लखनऊ:होली व जुमे की नमाज को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा द्वारा जारी किया गया बयान……………………….होली का पर्व शुरू हो चुका है और इसकी तैयारी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है जो विशिष्ट आबादी वाले क्षेत्र है वहां ध्यान दिया गया है क्योंकि इस बार जुम्मे का दिन भी उसी दिन पड़ रहा है लेकिन सभी से अपील करके वक्त में बदलाव किया है |
होली 12:30 से 1:00 बजे तक खत्म हो जाएगी उसके बाद जो मुस्लिम समुदाय के लोग हैं उनको कहा गया है की नमाज का टाइम आगे बढ़ाया जाए और कई लोगों ने इसको माना भी है पूरे लखनऊ में ड्रोन से निगरानी की जाएगी पीस मीटिंग भी की जा रही है, अभी कोई विवाद सामने नहीं आया है लेकिन पहले से ही पुलिस द्वारा तैयारी कर ली गई है अगर कोई ऐसी बात होगी तो उसको संभाल लिया जाए होली का त्योहार हर्षोल्लाह से मनाया जाएगा ।
बाइट::अमित वर्मा (JCP LO)