TIL Desk लखनऊ:आज दोपहर 2:30 बजे अवध बार, सेंट्रल बार और लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी। इस बैठक में हड़ताल को आगे बढ़ाने या समाप्त करने पर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
अधिवक्ताओं ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने और वकीलों पर दर्ज मुकदमों को खत्म करने की मांग की गई।
अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जा सकता है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की अपील।
अधिवक्ता संघ एकजुट होकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहा है। बैठक के बाद अधिवक्ताओं का अगला कदम तय होगा, सबकी नजरें इस अहम फैसले पर टिकी हैं।