TIL Desk लखनऊ:पूर्व सीएम एवं बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर मॉकड्रिल का हुआ आयोजन। 9 माल एवेन्यू पर सुरक्षा जांच के लिए NSG ने की मॉकड्रिल, सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और पुलिसकर्मी हुए शामिल। स्थानीय पुलिस, फायर और एम्बुलेंस टीम भी रही मौजूद।
बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती के आवास पर मॉक ड्रिल। बसपा चीफ़ के आवास से एम्बुलेंस सिविल अस्पताल पहुँची। किसी अप्रिय घटना से जल्द से जल्द निपटने के लिए हुआ मॉकड्रिल । NSG समेत तमाम बल रही मॉक ड्रिल का हिस्सा। रिस्पांस टाइम का हुआ मूल्याँकन।
सांकेतिक रूप से सिविल अस्पताल से चोटिल महिला का जल्द समय में हुआ प्राथमिक उपचार।