TIL Desk लखनऊ:प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि के मौके पर आज ICPRD संस्था द्वारा लखनऊ के संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय सदर में दो दिवसीय नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया |
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहे इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश महाना ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वह ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा आम जनमानस के लिए काम करते थे इतना ही नहीं जनता के लिए उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर में भी कभी अपनी कुर्सी से मोह नहीं किया!
अगर पार्टी से विचारधारा नहीं मिली या मतभेद रहा तो त्यागपत्र देने में वो एक पल भी नहीं सोचते थे | वह हमेशा समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करते रहे | इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ प्रयागराज की पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कैंट के पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी, पूर्व मिनिस्टर डॉ अम्मार रिजवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे |