हिंदी न्यूज़

डॉ. हरिसिंह गौर विवि में प्रवेश लिए दाखिला शुरू, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 22 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन

सागर

 देशभर के 46 केंद्रीय विवि सहित डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुई यूजी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। एन्थ्रोपोलॉजी, बिजनेस मैनेजमेंट, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लिकेशंस, इकोनॉमिक्स और अन्य विषयों में कोर्सेज में छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा। भविष्य में तकनीकी और आधुनिक जीवन में एआई के बढ़ते दखल की वजह से बीसीए में एआई विषय को जोड़ गया है। वहीं इसके साथ बीए एलएलबी, बेचलर ऑफ आट्र्स (जर्नलिज्म मॉस कम्यूनिकेशन), बेचलर ऑफ परफॉर्मनिंग आट्र्स (तबला परक्यूसन), हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक और बेचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालॉजी जैसे कोर्स में भी छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। पारंपरिक कोर्स के साथ कई नए कोर्स जोड़े गए हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बाद आसानी से रोजगार मिल सकेगा।

 22 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करती है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक तक होंगे। इसके बाद 23 मार्च तक ऑनलाइन एप्लीकेशन की फीस जमा कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा की टेंटेटिव तारीख भी नोटिफिकेशन में बताई है। जिसके आधार पर 8 मई से 1 जून के बीच यह परीक्षा आयोजित होगी। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन में बताया है कि यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड पर ही आयोजित होगी।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी की परीक्षा इस बार भी मल्टीप्ल शिफ्ट व 13 भाषाओं में होगी। इसके अलावा कैंडिडेट 37 विषयों में से चुन सकेगा। जिनमें 13 भाषा, 23 डोमेन सब्जेक्ट व 1 जनरल टेस्ट होगा। जिनमें कैंडिडेट केवल 5 विषयों का ही चुनाव कर सकते हैं। पेपर पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। सभी सब्जेक्ट में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें करना अनिवार्य है। प्रत्येक पेपर को करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। विवि की वेबसाइड पर विद्यार्थियों के लिए समस्त कोर्स की जानकारी दी गई है।
विवेक जयसवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरिसिंह गौर विवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *