TIL Desk लखनऊ:राजधानी लखनऊ के विभूति खंड अधिवक्ता पुलिस बवाल मामले में आरोपित पांचों पुलिस कर्मी लाइन हाज़िर किए गए…!!
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने जारी किये आदेश…!! लखनऊ बार और सेंट्रल बार के वकील आज भी कार्य बहिष्कार पर।
अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के घेराव का ऐलान किया था, बैठक के बाद बनी सहमति।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद वकीलों ने घेराव वापस लेने का फैसला किया। विभूति खंड थाने के इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर।
लखनऊ बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन आज फिर करेंगे बैठक।