Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: काकोरी क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: काकोरी क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

TIL Desk लखनऊ:👉काकोरी क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड मनोज और रोहित की हत्या का मामला। मामले में डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा। एडीसीपी धनंजय सिंह भी मौजूद रहे।

डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव का बयान। दोनों दोस्त मनोज और रोहित की हत्या के मामले में सिपाही महेंद्र को उसकी पत्नी दीपिका उर्फ अंकिता के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिपाही महेंद्र 2018 बैच का सिपाही और लखीमपुर में वर्तमान में तैनात था ।

2021 में महेंद्र और दीपिका की शादी हुई थी। सिपाही महेंद्र की पत्नी दीपिका और मृतक मनोज पुराने दोस्त थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। जिसकी जानकारी लगने पर सिपाही महेंद्र ने मनोज की हत्या की साजिश पिछले डेढ़ महीने पहले रची ।

साजिश के तहत पत्नी को दो फर्जी आईडी पर सिम दिलाए और मोबाइल दिलाया। पत्नी के जरिए एक सिम उसके प्रेमी मनोज को भिजवाया और एक सिम मोबाइल पत्नी को इस्तेमाल करने को कहा । महेंद्र के कहने पर इसी मोबाइल और सिम नंबर से पत्नी मनोज से बात करती थी।

महेंद्र के मना करने के बाद भी पत्नी दीपिका ने अपने पुराने नंबर से मनोज को बीच में कॉल कर दी । घटना के दिन पत्नी ने मनोज को मिलने के लिए घटनास्थल पर बुलाया था और इसकी सूचना अयोध्या में ड्यूटी पर तैनात अपने पति महेंद्र को दी ।

इसके बाद महेंद्र अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा जहां मनोज अपने दोस्त रोहित के साथ बाइक से सिपाही की पत्नी से मिलने पहुंचा था। रास्ते में ही उसने हसिया खरीदा और फिर वहीं पर मनोज और रोहित की गला काट के हत्या कर दी ।

हत्या के बाद फिर लखीमपुर चला गया था जहां वह पोस्टेड था वहीं पर उसने अपने हाथों का भी इलाज कराया। पुलिस ने मृतक मनोज और महेंद्र की पत्नी की मोबाइल कॉल डिटेल कराई चेक। जिसके जरिए इस दोहरे हत्याकांड कर राजफांश कर कातिलों तक पहुंची। हत्याकांड में शामिल बाकी तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बाईट:: विश्वजीत श्रीवास्तव(डीसीपी वेस्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *