TIL Desk लखनऊ:थाना गोसाईगंज क्षेत्र में हुए वृद्ध महिला के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। वृद्ध महिला को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट। कुछ दिन पूर्व ग्राम कपेरा मदारपुर में मिला था वृद्ध महिला का शव।
हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी हुआ था फरार। गिरफ्त में आए हत्यारे की तुषाल उर्फ विशाल वर्मा के रूप में हुई पहचान। पुलिस ने आरोपी के पास से आलाकत्ल भी किया बरामद।
हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी LLB तृतीय सेमेस्टर (लॉ कॉलेज लखनऊ) व SSC की कर रहा था तैयारी। गिरफ्तार करने वाली टीम को DCP South निपुण अग्रवाल ने 25 हजार रुपए का इनाम देने की किया घोषणा। DCP South ने प्रेसवार्ता कर घटना का किया पर्दाफाश।