TIL Desk/Shimla- #शिमला शहर में चिकन पॉक्स से लोगों में दहशत । डीडीयू अस्पताल की ओपीडी में करीब हर रोज़ आधा दर्जन पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं। चिकन पॉक्स के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह बीमारी एक से बच्चे से दूसरे में फैल जाती है। स्कूल में भी बच्चों में दर का माहौल है।
माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। डीडीयू अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में रोजाना औसतन छह से सात मामले सामने आ रहे हैं। आम भाषा में चिकन पॉक्स को चेचक की बीमारी के नाम से जाना जाता है। यह संक्रमण ज्यादातर एक से लेकर दस साल तक के बच्चों में ज्यादा पाया जाता है।
बीमारी के होने के बाद बच्चे के शरीर में खुजली, लाल दाने आ जाते हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि अगर बच्चों में इस तरह के लक्षण आएं तो बच्चे को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाएं।
शिमला एक पर्यटन स्थल है ऐसे में सैलानियों को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है |
Like us: www.facebook.com/tilshimlalive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)