TIL Desk लखनऊ:इकाना स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में लगी आग । आईपीएल मैच से पहले मची अफरा-तफरी । आग की लपटों और धुएं ने बढ़ाई दर्शकों की बेचैनी।
लखनऊ और मुंबई के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा मुकाबला। मैच से पहले स्टेडियम के बाहर जुटी हजारों की भीड़ में हलचल। धुएं का काला गुबार दूर से दिखाई दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड। दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू। बड़ा हादसा टला, किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
मैच को देखते हुए सुरक्षा और भी कड़ी की गई। फिलहाल हालात काबू में, प्रशासन अलर्ट मोड पर।