TIL Desk/ #Kanpur– #घाटमपुर पावर प्लांट मामले में जमीन अधिग्रहण का मसला तूल पकड़ लिया । प्रदेश भर से आए भाकियू नेताओं, सैकड़ों किसानों ने महिलाओं समेत कानपुर एसएसपी कार्यालय में में डेरा डाल दिया और धरने पर बैठ गए है । किसानों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसे देखते हुये बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
सरकारी महकमा भाकियू नेताओं को मनाने में जुटा हैं। गिरफ्तार निरंजन राजपूत और विशाखा की रिहाई की मांग को लेकर किसान आंदोलित है। दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई।
कल भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत के नेतृत्व में किसान सुबह 10 बजे से ही डीएवी कालेज ग्राउंड में जुटने लगे। जानकारी होते ही एडीएम वित्त संजय चौहान और एसपी कंट्रोल राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। अफसरों ने किसानों की मांग सुनकर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। किसान साथियों की तुरंत रिहाई और दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
भाकियू के जिला अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि निरंजन राजपूत 18 जनवरी को इलाहाबाद की पंचायत से महिला नेता विशाखा समेत सात कार्यकर्ताओं के साथ लौट रहे थे। रास्ते में कौशाम्बी के पास पुलिस ने उठा लिया। दोनों को कानपुर पुलिस लाइन में लाकर रखा गया। उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। महिला सिपाही तक नहीं बुलाई गईं। बाद में दोनों की गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया गया। निरंजन और विशाखा ने घाटमपुर में बन रहे पावर प्लांट ली गई भूमि अधिग्रहण के मुआवजा को लेकर धरना दिया था। इस दौरान पुलिस से संघर्ष हुआ। पुलिस ने फर्जी मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
किसान नेताओं ने मंच से यह भी आरोप लगाया कि इस प्रकरण में एसपी क्राइम, तत्कालीन शिवराजपुर, सजेती थाना प्रभारी समेत गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने अमानवीयता की सारी सीमा पार कर दी। दोनों नेताओं को दुर्व्यवहार के साथ पीटा गया। आईजी, डीआईजी, डीएम से शिकायत के बाद एसपी साउथ को जांच दी गई। यह जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते किसानों ने यहां मतदान के बाद डेरा डाला।
———-
Like us: www.facebook.com/tilkanpurlive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)
#भाकियू #AkhileshYadav #Modi #AmitShah #UPGOV #Mayawati#SSPKanpur #DMKanpur #GhatampurPowerPlant #TILUPNEWSMAIL