मुंबई डेस्क / कुछ दिन पहले ही सक्रिय राजनीति से संन्यास लेनेवाले कांग्रेसी नेता गुरदास कामत ने कांग्रेस पार्टी में ‘घर वापसी’ की है। कामत ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा
वापस ले लिया है औऱ कहा कि मैं कांग्रेस महासचिव के तौर पर फिर से कार्यभार संभालने जा रहा हूं।
बता दें कि कांग्रेस छोड़ चुके गुरदास कामत को मनाने की कोशिश कांग्रेस में काफी दिनों से चल रही थी जिसके बाद से कामत के पार्टी में उनके वापस लौटने की अटकलें तेज हो गई
थीं। बीते दिनों पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनसे बातचीत की थी।
गुरदास कामत मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम और महाराष्ट्र में पार्टी मामलों के प्रभारी मोहन प्रकाश द्वारा की जा रही राजनीति से खुश नहीं थे। कामत ने सोनिया और राहुल के
प्रति उनके मन में पूरी श्रद्धा जताई थी। उन्होंने पूरी 6 जून को ‘निजी आधार’ पर इस्तीफा दिया था।