TIL Desk लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सेना के रिटायर्ड कर्नल के साथ ओला चालक ने मारपीट की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड कर्नल की वक्फ बिल को लेकर ओला चालक से बहस हो गई थी। आरोप है कि इसी दौरान ओला चालक भड़क गया और उसने रिटायर्ड कर्नल पर अचानक हमला कर दिया। आरोपी ने अपने साथियों को भी बुला लिया और रिटायर्ड कर्नल के साथ खूब मारपीट की । आरोपी रिटायर्ड कर्नल के पैसे भी ले गए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल लेकर गई। बता दें कि मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस ने सेना के रिटायर्ड कर्नल की शिकायत पर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।