TIL Desk लखनऊ:राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश राशिद मुठभेड़ में घायल हुआ घेराबंदी के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग | जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने पैर में गोली मार किया घायल | गिरफ्त में आए आरोपी पर लगभग 10 मुकदमे है दर्ज | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल बदमाश गौकशी का बताया जा रहा आरोपी |
डीसीपी वेस्ट द्वारा बताया गया, मार्च के महीने में एक गौ कसी की घटना थाना मलिहाबाद में हुई थी उसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ था और पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कुछ दिन बाद दो अभियुक्त प्रकाश में आए थे जिसमें मुख्य अभियुक्त रशीद था और उसकी तलाश में मलिहाबाद काकोरी और आसपास की पुलिस लगातार लगी थी |
आज मुखबिर की सूचना पर सैफल पुलिया के पास वो और उसका साथी जो वांछिद है दोबारा कोई घटना करने जा रहे हैं इस सूचना पर तत्काल सैफल पुलिया के पास पुलिस फोर्स कांबिंग की और घेरा डाला जिसमें काकोरी की टीम मलिहाबाद की टीम और डीसीपी वेस्ट की क्राइम टीम थी तभी एक मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध आते हुए दिखे जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया |
पुलिस ने आत्मरक्षा पर जब फायर किया तो एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसको पुलिस तलाश कर रही है मौके से एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद हुआ है इसकी पहचान रसीदी हिस्ट्रीशीटर है उसके रूप में हुई है उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है
बाइट:: विश्वजीत श्रीवास्तव (डीसीपी वेस्ट)