TIL Desk लखनऊ:लखनऊ की गौतम्पल्ली पुलिस ने ठक-ठक गैंग के सरगना समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है….| पश्चिमी यूपी का ये गैंग लखनऊ मे रहकर भीड़-भाड़ वाली जगहों, चौराहो व ट्रैफिक सिग्नल्स पर रुके हुए वाहनों का गेट ख़टख़टाकर अपनी बातो मे उलझाकर व वाहनों मे टक्कऱ होने का बहाना कर वाद-विवाद कर चालको का ध्यान भटकाकर लोगो से टप्पेबाज़ी कर उनके कीमती सामान चुरा लेता था….| पुलिस ने इनके पास से साढ़े नौ लाख रूपये के 23 स्मार्टफ़ोन, नगदी और दिल्ली नंबर की हौंडा सिटी कार बरामद की है….|
गौतम्पल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर लोग ठक-ठक गैंग के सदस्य है… जो लखनऊ के अलग-अलग इलाको मे टप्पेबाज़ी की की घटना कऱ कार और अन्य वाहनों से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता था….| गौतम्पल्ली इलाके मे बीते रविवार को संतोष कुमार वर्मा ने अपनी साथ हुई ऐसी ही टप्पेबाज़ी की घटना के बारे मे FIR दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस इन टप्पेबाज़ों की तलाश मे थी…..| DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया की ठक-ठक गैंग ये ये सभी लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है जो लखनऊ मे बीते 3 दिनों से होटल मे रूककर अलग-अलग इलाकों मे घटनाओ को अंजाम दे रहें थे…|
पुलिस ने सरगना रिज़वान समेत रविन्द्र कुमार, रिज्जू उर्फ़ रिज़वान और अज़ीम को गिरफ्तार किया है…. जिसके पास से 23 स्मार्टफ़ोन, 1650 रूपये नगद, एक सफ़ेद बैग और दिल्ली नंबर की DL 9CU 2491 हौंडा सिटी बरामद किया है… DCP ने बताया की ये सभी लोग फेरी का काम करते है…. और मेरठ व बागपत ज़िलें के रहने वाले है… जो लखनऊ मे रहकर टप्पेबाज़ी की घटनाओ को कर रहें थे…|
पुलिस की पूछताछ मे ये भी सामने आया है कि टप्पेबाज़ों ने सलेमपुर से इस कार को नगद पैसे देकर खरीदा था जिससे ये लोग टप्पेबाज़ी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे….फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यो को तलाशने के साथ इनके द्वारा कई वारदातो के इतिहास के बारे मे पता लगाने मे जुटी है…. पुलिस ने ये भी बताया कि सरगना रिज़वान के ऊपर मेरठ मे 3 आपराधिक मामले दर्ज है…. और बाकी लोगो के बारे मे छानबीनकी जा रही है…. DCP ने इस गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम देने की भी घोषणा की है…..
वन टू वन – आशीष श्रीवास्तव (पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल जोन, लखनऊ)