Punjab & Haryana, State

हरियाणा में बदला मौसम, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई

हिसार
हरियाणा में 24 घंटे दौरान मौसम में कई बदलाव देखने को मिले। सोनीपत, जींद, करनाल, नारनौल, महेंद्रगढ़, हिसार के बरवाला, भिवानी, डबवाली, रतिया में कई जगह हल्की से तेज बारिश हुई। एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। आज भी दिनभर में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

वीरवार को सोनीपत, बरवाला सहित कुछ जगहों पर बारिश के कारण अनाज मंडी में गेहूं भीग गया। इन जगहों पर मंडियों में बारिश से बचाव को लेकर खास प्रबंध न होने से लापरवाही देखने को मिली। जींद 3, नारनौल में 14.5, महेन्द्रगढ़ में 1.5, अटेली में 14.5, नांगल चौधरी में 2.5, सतनाली में 5 मिलीमीटर बारिश हुई। हिसार में गत रात्रि मामूली बारिश हुई और वीरवार दोपहर बाद से मौसम में बदलाव रहा। वहीं अनेक जगहों पर बादल छाए हुए हैं। बदली मौसम प्रणाली का असर 11 व 12 अप्रैल को भी देखने को मिलेगा। इसको लेकर अलर्ट जारी कर रखा है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी तेज गति से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं हरियाणा के कई हिस्सों में दोपहर तक लोगों तेज तपिश से बेहाल रहे।

किसान इन बातों का रखें ध्यान
किसान जितनी गेहूं की कटाई करें, उसे साथ-साथ बंधाई करके बंडल बना दें, ताकि तेज हवाएं चलने से गेहूं बिखरें नहीं और नुकसान ना हो। अगर मशीन से कटाई करवाएं तो भी यह ध्यान रखें कि वे साथ-साथ बांधकर बंडल बना सकें। जिस फसल की कटाई कर रखी है, उसको कवर करके रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *