Sports, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

टीएसएच में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के ट्रायल में उमड़ा उत्साह

टीएसएच में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के ट्रायल में उमड़ा उत्साह
  • 15 अप्रैल से टीएसएच में आरंभ होगा खेलों के प्रशिक्षण का नया सत्र
  • टीएसएच के ट्रायल में 268 ईडब्ल्यूएस बच्चों ने दिखाया दमखम
  • अब हर प्रतिभावान बच्चे को मिलेगा निःशुल्क विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

TIL Desk कानपुर:👉 कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया और फिट इंडिया के सहयोग से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत आर्य नगर में निर्मित एवं संचालित ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) ने साबित कर दिया है कि जब मंच और मार्गदर्शन मिले, तो प्रतिभा किसी भी परिस्थिति को पार कर सकती है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे विशेष निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर की प्रक्रिया में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शनिवार, 12 अप्रैल को आयोजित ट्रायल में कुल 268 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें उनका शारीरिक एवं खेल कौशल का मूल्यांकन किया गया।

ट्रायल की प्रक्रिया को दो हिस्सों में बाँटा गया था- फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट। फिजिकल टेस्ट में बच्चों की फुर्ती, ताकत और स्टैमिना को परखने के लिए शटल रन, ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो और 15 मीटर दौड़ जैसे परीक्षण किए गए। इसके बाद, स्किल टेस्ट में बच्चों के द्वारा आवेदन किए गए खेलों के अनुसार उनके तकनीकी और खेल कौशल की जांच की गई। परीक्षण प्रक्रिया का संचालन विशेषज्ञ प्रशिक्षकों और तकनीकी अधिकारियों की निगरानी में किया गया, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रही।

इस शिविर के माध्यम से बच्चों को बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कराटे, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बास्केटबॉल, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो और जूडो जैसे कुल 11 खेलों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण एनआईएस के अनुभवी कोचों द्वारा आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक पद्धतियों के आधार पर दिया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को खेल के सभी पहलुओं कृ तकनीकी, मानसिक और शारीरिक कृ में मजबूती मिले।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया, फिट इंडिया और उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। ट्रायल में भाग लेने वाले बच्चों का सत्यापन नगर निगम द्वारा नामित अधिकारियों सुचित अग्रवाल और आशुतोष विक्रम सिंह द्वारा किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वास्तव में केवल पात्र और योग्य बच्चों को योजना का लाभ मिले। प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है, और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे चलकर नकद पुरस्कार व खेल छात्रवृत्तियों से भी नवाजा जाएगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक अपनी पहुँच बना सकें।

द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) आज कानपुर ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के लिए भी एक प्रेरणा केंद्र बन चुका है। यह केंद्र न केवल खेल तकनीक, बल्कि फिटनेस, मानसिक मजबूती और रणनीति के विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है। खेल प्रशिक्षण का नया सत्र 15 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा, और इससे पहले ही चयनित बच्चों को आवश्यक सूचनाएं प्रदान की जाएंगी। आर्य नगर में स्मार्ट सिटी योजना द्वारा निर्मित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के इस प्रयास ने यह दिखा दिया है कि जब सरकार, संस्थान और समाज एक साथ आएं, तो देश के हर कोने से प्रतिभा निकलकर आगे आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *