TIL Desk लखनऊ:यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 लोगों को किया गिरफ्तार |
STF द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 120.260 किलोग्राम गांजा किया बरामद जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है |
STF ने अभियुक्त अजय यादव, विपिन कुमार, सुहैल खान, को जनपद कुशीनगर से किया गिरफ्तार |
एसटीएफ द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त विपिन कुमार ने बताया कि वो ट्रक ड्राइवर है | गुवाहाटी में कंटेनर खाली हुआ 50 हजार रुपए का लालच दिया गया गुवाहाटी से मऊ गांजा पहुंचाने के लिए |
अजय ने पूछताछ में बताया संदीप ने ये कहकर गुवाहाटी भेजा कि वहा एक ट्रक में गांजा लेकर चले आओ | इसके लिए 15 हजार रुपए देने की बात हुई |
अभियुक्त सुहैल ने बताया वो कंटेनर का कंडक्टर है उसे भी पैसे मिलते है | जिसकी लालच में ये काम करता है |
एक अभियुक्त संदीप यादव अभी फरार है जिसको पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है |