TIL Desk कानपुर:कानपुर के बिठूर थानाक्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जीटी रोड हाईवे पर तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर में दो महिला टीचर्स समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती करवा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मंधना नारामऊ के पास हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं की मौत है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि बस चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।