India, Poll 2017, State, Top Story, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

“मोदीनामा” की परीक्षा

"मोदीनामा" की परीक्षा

TIL Desk #Election/ काशी में तीन दिनों तक चले “मोदीनामा” की परीक्षा का समय आख़िर आ ही गया | अंतिम चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल की चालीस सीटों में मतदान ख़त्म होने के बाद आने वाले शनिवार की दोपहर तक यह तय हो जाएगा कि प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार के एक दर्जन से ज़्यादा मंत्रियों का भोलेबाबा कि नगरी में डेरा डालें रखना कितना कारगर रहा है | देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से ऐसा जोड़ा कि लगातार तीन दिन वहां रोडशो करना पड़ा और तीन ही जनसभाओं में संबोधन किया | इतना ही नहीं भारत सरकार के दर्जन भर मंत्री, देश भर से बुलाये गए लाखों कार्यकर्ताओं व् संघ के लोगों ने घर-घर दस्तक देकर पूरे बनारस को मथ डाला | प्रत्याशी व् पार्टी कार्यकर्ता तो वहां महीने भर से अपने कसबल ढ़ीले कर रहे थे | प्रतिद्वंदी दलों का यह आरोप पी एम् मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र से ही इतना डरे थे कि उन्होंने न केवल वहां तीन दिन एक रात का समय दिया बल्कि भारी भीड़ भी बुला रखी थी | तभी तय होगा जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे |

पूर्वांचल में कुल 89 सीटें हैं| इनमे से वोटिंग के लिये मोदी ने तीन दिन काशी में धूनी रमाई | भीड़ इतनी जबरदस्त रहीं कि कहीं तिल रखने को जगह नहीं | दरअसल पिछले शुक्रवार पी एम् मोदी के रोड शो के बाद गठबंधन नेताओं अखिलेश, डिम्पल व् राहुल के रोड शो में भी जो अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा उसे देख भाजपा थिंक टैंक ने फिर अपनी रणनीति बदली | और प्रचार के अंतिम दो दिन भी मोदी के रोड शो करवाएं | बची कसर उनकी तीन जनसभाओं से पूरी की गयी ताकि कवायद में कोई कमी न रह जाएँ | पार्टी के लिए यह प्रयास करना ज़रूरी भी थे ताकि प्रधानमंत्री कि प्रतिष्ठा में कहीं कोई कमी न रह जाए |

लेकिन न केवल पूरा देश बल्कि राजनीतिक समीक्षक, चुनावी पंडित यह सब देख ज़रूर हैरान रहे कि प्रधानमंत्री जैसी शख़्शियत को आख़िर क्यों इतनी मेहनत करना पड़ रहीं हैं | मोदी बिना धूप कि परवाह किये इस तरह पसीना बहा रहे थे मानो कोई नया नवेला प्रत्याशी खुद अपने चुनाव में वैतरणी पार करने को जुटा हो | हाँ, इसका एक असर ज़रूर नज़र आया कि काशी तीन दिनों तक पूरी तरह भगवा रंग में रंगी रही | ऐसा लगा मानो चारों ओर मोदी मंत्र का जाप हो रहा हो | खैर फालतू की राग अलापने का वक़्त अब ख़त्म हो गया | इंतज़ार हैं तो केवल शनिवार का जब चुनाव नतीजे बता देंगे की कौन कितने पानी में हैं | साथ ही पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी कौन सरकार बनाने वाला हैं |

सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
TV INDIA LIVE (Broadcasting Service)
Like us: https://www.facebook.com/shabdansh
———————————————————-
Like us: www.facebook.com/tvindialive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *