TIL Desk लखनऊ:लखनऊ मे अपराधियों की निगरानी के लिए “ईगल मोबाइल” का किया गया गठन….| क्रिमिनल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग टीम का गठन….| पुलिस कमिश्नर अमरेंन्द्र कुमार सेंगर ने अपराधियों की निगरानी के लिए ईगल मोबाइल का किया गया गठन…..|
लखनऊ के अपराधियों की गतिविधियों पर ईगल मोबाइल की रहेगी नजर…..|लखनऊ कमिश्नरेट के हर थाने मे 2 पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल रैंक के किए गए तैनात …..| लखनऊ कमिश्नर पुलिस के 51 थानों में 102 पुलिसकर्मी किए गए तैनात…. |
लखनऊ कमिश्नर पुलिस की तरफ से ईगल मोबाइल को एक मोटरसाइकिल और एक सरकारी फोन भी उपलब्ध कराया गया….| ईगल मोबाइल घर घर जा कर अपराधियों का करेंगी सत्यापन……..| DCP क्राइम को बनाया गया ईगल मोबाइल का नोडल अधिकारी…..| ईगल मोबाइल को अपने कामो की समीक्षा के लिए DCRB को देनी होगी डेली रिपोर्ट.. |