TIL Desk लखनऊ:विश्व लीवर दिवस कल मनाया जाएगा। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।
इससे पूर्व आज एसोसिएशन ने प्रेसवार्ता कर लीवर से जुड़ी बीमारियों और उनसे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।
एसजीपीजीआई के डाक्टर गौरव पांडेय, केजीएमयू के सुमित रुंगटा और वरिष्ठ गैस्ट्रोलॉजिस्ट डाक्टर मनीष टंडन ने कहा कि लीवर की बीमारी से बचने के लिए जीवन शैली में बदलाव की आवश्यकता होती है।
फैटी लीवर होने से पहले तेलीय पदार्थों का सेवन कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सावधानियों से अपने लीवर को स्वस्थ रखा जा सकता है।