Chhattisgarh, State

लचर कानून व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन

मनेंद्रगढ़/एमसीबी
भाजपाइयों ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला मनेन्द्रगढ़.भारतीय जनता पार्टी, नागपुर मण्डल द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे आरोपियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्रवाई के समर्थन में, तथा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, हिन्दुओं के नरसंहार और पश्चिम बंगाल की लचर कानून व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति, भ्रष्टाचार और ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे हिंदू समाज पर अत्याचारों के खिलाफ तीव्र आक्रोश प्रकट किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जमुना पांडे, जिला पंचायत सदस्य ताराबहरा उजीत नारायण सिंह, मण्डल अध्यक्ष मुनीम सिंह, जनपद सदस्य सरभोका रमाशंकर सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धनेश यादव, श्याम बिहारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष केल्हारी परमानंद यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य संजय राय, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्याकुमारी, मण्डल महामंत्री अमित राय, सरपंच मालती सिंह, ललन सिंह, मण्डल मंत्री मनोज शुक्ला, उर्मिला सिंह, प्रतिमा जायसवाल, दीपक यादव, गणेश, पवन सिंह, नील कमल, आशीष राय, पुनीत चंदेल, गोकुल यादव, विष्णु जायसवाल, सोनू साहू, राकेश यादव, गंगा सिंह, कृष्णा कुर्रे, आंचल जायसवाल, सरोज जायसवाल, दिनेश यादव तथा मण्डल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *