बोकारो
झारखंड के बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी सोमवार तड़के गोलियों की आवाज से गूंज उठी। यहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। यह मुठभेड़ सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई और काफी देर तक चली। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रही थी, तभी चोरगांवा मुंडाटोली के पास नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। जवाबी कार्रवाई में कोबरा बटालियन के जवानों ने 6 नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया, जबकि 2 और नक्सलियों के शव बाद में बरामद हुए।
सुरक्षाबलों ने जब्त किये हथियार
सुरक्षा बलों ने मौके से दो इंसास राइफल, एक SLR और एक पिस्तौल भी जब्त की है। अच्छी बात ये रही कि इस मुठभेड़ में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा और एसपी मनोज स्वर्गियारी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात के सन्नाटे में गोलियों की आवाज से उनकी नींद टूटी। बाहर निकलने पर उन्होंने भारी पुलिस बल को इलाके में देखा। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और आसपास के गांवों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस को शक है कि इलाके में अब भी कुछ नक्सली छिपे हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सघन तलाशी ली जा रही है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
CRPF के एक अधिकारी ने बताया कि बोकारो के लालपनिया क्षेत्र के लुगु हिल्स में सुबह करीब 5.30 बजे 209 कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (CoBRA) के जवानों ने ऑपरेशन कर रहे थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में छह नक्सलियों को ढेर कर दिया.
सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल जब्त की गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी अभी-भी जारी है.
बता दें कि कोबरा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की स्पेशल यूनिट है, जिसे जंगल के इलाके में युद्ध करने में महारत हासिल है.