Madhya Pradesh, State

इंस्टाग्राम की दोस्ती बदली प्यार में, हरियाणा से पार्टनर को लेने शिवपुरी पहुंची महिला

शिवपुरी
 शिवपुरी में इंस्टाग्राम की दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी कि हरियाणा की एक महिला के साथ रहने को शिवपुरी की महिला तलाक देने पर आमादा है. आपको बता दें कि हरियाणा सिरसा की एक महिला की शिवपुरी की महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई. करीब 4 साल पहले यह दोस्ती हुई, जो अब प्यार में बदल गई. हरियाणा के सिरसा की रहने वाली इस महिला और शिवपुरी की महिला ने एक-दूसरे के हाथ पर अपना नाम भी गुदवा लिया है. हरियाणा के सिरसा खलालू की सिम्मी ने बताया कि मेरा नाम सिम है, मैं हरियाणा के खलालू की रहने वाली हूं. मेरी दोस्ती ज्योति से 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. शुरुआत में हम मैसेज पर बात करने लगे. फिर बाद में ज्योति मेरे घर भी आई. मैंने भी एक-दो बार उनके घर पर जाकर मुलाकात की, लेकिन ज्योति के परिवार को हमारा रिश्ते पसंद नहीं है.

सिम्मी ने आगे कहा कि ज्योति मुझे समझाती थी. वह मेरे साथ रहना चाहती है. अपने परिवार के विरोध के बावजूद वह हमारे रिश्ते को बनाए रखना चाहती थी. आज मैं यहां उनके रिश्ते में समझौता कराने के लिए आई थी, लेकिन ज्योति के परिवार ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया और मारपीट की.

कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

सिम्मी का कहना है कि हमारी बातचीत इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी. ज्योति वीडियो बनाती थी और मैं उन पर कमेंट करती थी. धीरे-धीरे हमने एक-दूसरे के प्रति अपने भावनाओं को समझा और साझा किया. हालांकि ज्योति का पति है, लेकिन वह मुझे अपने प्यार के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है. वह कई बार मेरे पास आ चुकी है. अभी मैंने उसकी टिकट भी बुक करवाई थी, लेकिन उसने कहा कि वह अपने पति के साथ डिवोर्स के लिए साइन करने आई थी. हाल ही में एक मेले में उसने कहा कि वह मेरे साथ हमेशा प्रेम करेगी और शादी करने के लिए भी तैयार है.

पति पर मारपीट का आरोप
शिवपुरी की रहने वाली ज्योति ने बताया कि उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है. इसी बात से परेशान होकर उसकी दोस्ती हरियाणा के सिरसा की सिम्मी से हो गई. इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की रील्स को लाइक और कमेंट करते-करते एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद ज्योति हरियाणा पहुंच गई. कई महीने तक सिम्मी के साथ समय बिताया और पति से डिवोर्स के लिए शिवपुरी कोर्ट आई थी. इसी बीच कोर्ट के बाहर पति के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. इसका वीडियो भी सामने आया है. महिला ने बताया कि अब वह सिम्मी के साथ ही अपना जीवन बिताना चाहती है. उन्होंने एक-दूसरे के हाथ पर अपना नाम भी लिखवा लिया है. जब उनसे पूछा गया कि आप दोनों महिलाएं हैं तो एक साथ कैसे रहोगे, तो उन्होंने बताया कि हम अभी भी तो जीवन जी रहे है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *