India, हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बीड़ जिला पुलिस के द्वारा जन जागरूकता अभियान की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बीड़ जिला पुलिस के द्वारा जन जागरूकता अभियान की प्रशंसा की
  • सीएम जल्द ही INSCR 2025 पुरूस्कार से सम्मानित होंगे

TIL Desk मुम्बई:👉 महाराष्ट्र के बीड़ जिला मे लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या काफी कम हो गई थी जो चिंता का विषय बना गया था. ऐसे मे बीड़ जिला पुलिस के सहयोग से काफी जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका सकारात्मक परिणाम निकला. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है हैं कि बीड़ जिला पुलिस ने एक बड़ा कार्य किया है. पुलिस के रूप मे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से आगे बढ़कर उन्होंने एक जटिल सामाजिक विषय पर जन जागृति के लिए हिंदी फिल्म लाडली बेटियां बनाई है. नवकिरण संस्था (फिल्म्स) और बीड़ जिला पुलिस फाउंडेशन ने मिलकर यह सोशल इशू पर बेस्ड सिनेमा बनाया है, इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को प्रतिष्ठित INSCR अवॉर्ड से सम्मानित करने का एलान किया गया है. नवकिरण संस्था के पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर इस भव्य पुरूस्कार समारोह के आयोजन के बारे में बात की जो मई 2025 को सूरीनाम में होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू किया था और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को, उनकी सेवाओं के लिए INSCR पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। INSCR भारत, नीदरलैंड, नेपाल, सूरीनाम सोशल कोलैबोरेशन रिवार्ड 2025 ने समाज की भलाई के कार्यों में महत्वपूर्ण भागीदारी और राष्ट्र हित के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए इस पुरस्कार का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस पुरस्कार के लिए नवकिरण संस्था (फिल्म्स), बीड़ जिला पुलिस फाउंडेशन, नेपाल फिल्म तकनीशियन संघ और मास्क नीदरलैंड के सहयोग से काम किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब जोगदंड, डॉ हरिशचंद्र वंगे,शैलेन्द्र चौहान, अनंत वेडे, भीमराव पॉले और डॉ आनंद टिंबे उपस्थित थे.

नवकिरण संस्था (फिल्म्स) बीड़ जिला पुलिस फाउंडेशन के बाबासाहेब जोगदंड का कहना है कि इस पुरस्कार समारोह के माध्यम से हमने पूरी दुनिया को बेटी बचाओ का संदेश देने का महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्धारित किया है।

प्रेमभूम जम (पुष्कर लामा) नेपाल फिल्म तकनीशियन संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमें गर्व है कि नवकिरण संस्था, पुलिस फाउंडेशन और नेपाल फिल्म के सहयोग से लड़कियों को सशक्त बनाने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की पहल में देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व बहुत ज्यादा सराहनीय है और इस पुरस्कार के लिए उनसे बेहतर कोई नेता नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *