- शहर के लगभग सौ उद्यमी और गणमान्य नागरिक कल होंगे सम्मानित |
- पेंट्स एसोसियेशन के वार्षिकोत्सव में गूजेंगे कन्हैया मित्तल के भजन |
TIL Desk लखनऊ: कानपुर पेंट्स डीलर्स एसोसिएशन के कल शुक्रवार को लाजपत भवन में आयोजित होने वाले 33वें वार्षिकोत्सव में तकरीबन सौ विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले लोगों में युवा उद्यमी, प्रमुख पेंट व्यापारी, पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हैं। यह जानकारी एसोसियेशन के अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह ‘भूप्पी’, महामंत्री संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष् सतबीर सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूनील मित्तल ने पत्रकार वार्ता में दी।
कानपुर पेंट्स डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह ‘भूप्पी’ और महामंत्री संजय मित्तल ने बताया कि 33वें वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण मुख्य भजन गायक कन्हैया मित्तल होंगे। ‘जिनको राम लाये हैं, उनको लायेंगे…’ भजन फेम कन्हैया मित्तल लाजपत भवन लॉन में भजनों की रसधार बहायेंगे। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रमेश अवस्थी करेंगे।
मीरा पेंट्स के डायरेक्टर सुनील मित्तल व संजय मित्तल ने बताया कि कानपुर पेंट्स डीलर्स एसोसियेशन नई युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिये लगभग 50 युवा उद्यमियों को सम्मानित करेगा। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों को भी सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा करोना काल में दिवंगत हुये पेंट व्यापारियों के परिजनों को भी एसोसियेशन सम्मानित करेगी। यह पहला मौका होगा जब सुप्रसिद्व भजन गायक कन्हैया मित्तल शहर में भक्तिमय भजनों को सुनायेंगे।