करनाल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों के हमले में जान गंवाने वाले नौसेना लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर आज पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नेवी अफसर विनय नरवाल के परिवार वालों से मिलने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बहुत ही दु:ख की बात है। हमारा नौजवान देश का सैनिक विनय आतंकियों का शिकार हो गया। मनोहर लाल ने कहा कि इस प्रकार की हरकत हुई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं।
वहीं बीते दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला किया गया है, जिससे मानवता को नुकसान पहुंचाया है। जिन्होंने यह हमला किया है, वो बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसे लोग इस प्रकार का कार्य करने का साहस न जुटा सकें।
16 अप्रैल को हुई थी शादी
करनाल के सेक्टर-7 में रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 16 अप्रैल को शादी हुई थी और अभी परिवार में खुशियों का माहौल था कि अचानक खुशियां मातम में बदल गई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जिनकी उम्र 28 वर्ष के करीब थी जो छुट्टी पर थे। विनय और हिमांशी हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। मंगलवार को जब वे बैसारन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।