कैमूर
बिहार के कैमूर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए नशा तस्कर यूपी के रहने वाले है। दोनों रिश्ते में सगे भाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव के रूपेश कुमार उर्फ रितेश कुमार और प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नुआंव थाने की पुलिस जैतपुरा पंप कैनाल नहर के पास वाहन जांच कर रही थी तभी पुलिस ने इनकी बाइक की चैकिंग करते समय डिक्की से 5 पैकेट हेरोइन बरामद की जो कि मात्रा में ढाई किलो थी। पूछने पर दोनों ने बताया कि डिलीवरी के बाद 5000 रुपये मिलने थे। मादक पदार्थ की सप्लाई भोजपुर में करनी थी।
फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन के साथ बाइक और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत ढाई करोड़ रुपये है।