Punjab & Haryana, State

गर्मी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, पंजाब सरकार मई में छुट्टियां घोषित कर सकती है

पंजाब
पंजाब में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टियों को लेकर नई अपडेट सामने आई है। दरअसल, पिछले साल की तरह इस साल भी राज्य में छुट्टियों मई में हो सकती है, क्योंकि गर्मी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार मई में छुट्टियां घोषित कर सकती है, बच्चों और अभिभावकों की नजरें गर्मी की छुट्टियों की घोषणा पर टिक गई हैं।

बता दें पिछले साल 21 मई से 30 जून तक सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई थी । वहीं उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी से दिल्ली सरकार ने भी  स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां की घोषणा कर दी है,  11 मई 2025 से 30 जून 2025 तक चलेंगी।

चंडीगढ़ के स्कूलों को सख्त निर्देश
उधर, चंडीगढ़ में भी चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी के साथ मौसम के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सी.सी.पी.सी.आर.) ने शिक्षा विभाग चंडीगढ़ के प्री-प्राइमी और प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने बताया कि आयोग के संज्ञान में आया है कि चंडीगढ़ के कुछ स्कूलों ने इस गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए खेल के मैदान में खेलने का समय निर्धारित किया है। इसलिए बच्चों के हित में ये एडवाइजरी जारी की गई है। प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों को सीधे सूर्य की रोशनी में सीमित करके दिन में कम धूप वाले समय में खेल और अवकाश जैसी बाहरी गतिविधियों को शेड्यूल करना होगा। स्कूल अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों की गर्मी से संबंधित बीमारियों के मामले में तुरंत चिकित्सा सहायता लें। आयोग ने अभिभावकों और अटैंडेंट्स से भी अपील की है कि वे इस भीषण गर्मी में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने के दौरान उनका ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *