TIL Desk लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूथ ब्रिगेड के साथ की अहम बैठक |
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के लोगों को दिलाया गया PDA का संकल्प, ये लोग गांव गांव जाकर पीडीए को मजबूत करने का काम करेंगे– अखिलेश
यूथ बिग्रेड के लोग अपने अपने गांव गली मोहल्ले में जाकर लोगों को समझाएंगे
जिससे कि आने वाले समय में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लगातार प्रोपेगेंडा पर काम कर रही है इसलिए हमें PDA संकल्प दिलाना है– अखिलेश
वही यह भी याद रखना है कि हमारे मुद्दे आज भी बेरोजगारी के हैं जिस तरीके से नौकरियां घट रही हैं नौकरियों के अवसर खत्म हो रहे हैं योग्यता के अनुसार काम नहीं मिल रहा है सम्मानजनक रोजगार नहीं है-अखिलेश
अभी ताज़ा मामला रायबरेली का सामने आया है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने मिलकर पुलिस से पकड़वाया है और उसके बाद सुना है विधायक जी जाकर के खुद अपने साथी के साथ मारपीट की है– अखिलेश
अधिकारियों की कुछ कमियां है जिसकी वजह से बीजेपी दबाव में काम करवा रही है उनकी कमजोरी है कि भ्रष्टाचार किया है– अखिलेश
यहां पर अधिकारी दूसरे स्टेट के लगाए गए है यहां से भ्रष्टाचार करके वह इन्वेस्टमेंट दूसरे अपने होम स्टेट में कर रहे है- अखिलेश
बीजेपी ने अगर पोस्टर लगाया है तो पोस्टर हमने भी लगाया है हमारी मांग है कि शहीद के परिवार वालों को 10, 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए- अखिलेश
कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरे ना जाने पर कहा जब सब कुछ दिखाई दे रहा था पांच-पांच किलो मीटर तक तब सरकार का कहना था कि विजिबिलिटी नहीं थी– अखिलेश