TIL Desk लखनऊ:समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया वाहिनी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
युवाओं से जुड़े मामलों पर और युवाओं के सामने जो परिस्थितियों हैं और राजनीतिक जो संगठन के माध्यम से हम लोगों को कम करना है उसको लेकर के बहुत सारे हमारे लोहिया वाहिनी के साथियों ने सुझाव दिए हैं– अखिलेश
यह सरकार के अधिकारी मिलकर के सब सीमाएं तोड़ चुके हैं इसी तरह मुद्रा वाली योजना को हम लोग बार-बार कहते हैं और कई बार कहा कि 33 लाख करोड रुपए बांटे गए हैं 52 लाख लोगों को पैसे मिले है– अखिलेश
ये थार और बुलडोजर लोगो को भयभीत करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है– अखिलेश
कुछ लोगों को पूरी खुली छूट है कुछ भी कर सकते हैं और स्वाभाविक है क्योंकि उन्हीं के स्वजाति लोग बैठे हुए |
राम जी सुमन पर जो हमला हुआ है कहीं न कहीं उन्हें सरकार का पूरा सहारा है एक समय आयेगा ये सरकार के लोग किसी को नहीं छोड़ेंगे– अखिलेश
जो हमला रामजी सुमन पर हुआ था उन्हें डराने के लिए हुआ था करणी सेना को डीजीपी साहब का सपोर्ट है– अखिलेश
बीजेपी की सरकार में PDA की जातियों पर चुन चुन कर हमला हो रहा है– अखिलेश
पहलगाम मामले पर मेरा सरकार को पूरा समर्थन है सरकार की जल रोकने वाली जो करवाई है उसपर मेरा पूरा समर्थन है– अखिलेश
करनी सेना को अखिलेश यादव को धमकी मामले पर अखिलेश ने कहा हमने लाल शर्त पहनने वालों को अभी शांत किया है ये चुनौती डीजीपी और मुख्यमंत्री साहब को मिल रही है– अखिलेश
हमारे मुख्यमंत्री जी इतने सीधे है कि हर सड़क को एक्सप्रेस वे समझते है– अखिलेश