TIL Desk लखनऊ:उद्यान विभाग के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण | 125 फीट ऊंचे ध्वज का उद्यान निदेशालय में फहराया गया | उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने विकास एवं नवाचार के क्षेत्र में स्वर्णिम 50 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं।
इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने हेतु इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में विभाग की पाँच दशकों की उपलब्धियों और विकास यात्रा का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। विभाग के विकास में विशिष्ट योगदान देने वाले 50 सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा 50 प्रगतिशील बागवानों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उद्यान विभाग ने किसानों की आय वृद्धि, उत्पादन गुणवत्ता सुधार और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सब्जी, फल, पुष्प और औषधीय फसलों के क्षेत्र में विभाग ने अनेक उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं।
विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को न केवल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिली है, बल्कि उनकी उपज की सीधे बाजारों तक पहुँच भी सुनिश्चित हुई है। विविध औद्यानिक फसलों के प्रसंस्करण, भंडारण और विपणन हेतु संचालित योजनाओं ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के माध्यम से विभाग, उद्यानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट करेगा। सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ नवाचार करने वाले प्रगतिशील बागवानों को भी सम्मानित किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।
औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा नवीन तकनीकों और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। किसानों एवं बागवानों के लिए तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। गोष्ठी के दौरान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी भी प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी।