Bihar & Jharkhand, State

दरभंगा में क्रिप्टोकरेंसी में निवेशके कर दोगुना पैसा करने का झांसा देकर एक करोड़ 16 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

दरभंगा

बिहार की दरभंगा जिला पुलिस ने एक करोड़ सोलह लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक फर्जी निजी कंपनी के जरिए क्रिप्टो करेंसी का टोकन को खरीदने पर रुपए 24 घंटे में दोगुना एवं सात महीने में कुल राशि का 400 प्रतिशत देने का झांसा देकर मिथिलांचल के दरभंगा एवं मधुबनी जिले के कई लोगों से ठगी की।

पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) राहुल कुमार ने गुरुवार को बताया कि ठगी के मामले में आवेदक विवेकानंद महाराज के लिखित आवेदन के आधार पर दरभंगा साइबर थाना के द्वारा कांड संख्या – 98/23,09.12.2023, धारा – 420/379/467/471/504/34 भारतीय दंड विधान एवं 66/(डी) आईटी एक्ट 2000 अंकित कर साइबर अपराध के घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशन में उनके नेतृत्व में एक टीम के द्वारा मैन्युअल इनपुट एवं तकनीकी इनपुट के आधार पर कांड के फरार अभियुक्त नीतेश कुमार झा को राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मधुबनी जिले का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उक्त कांड के एक अन्य अभियुक्त अजय कुमार राय को बेगूसराय जिले से गिरफ्तार किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *