कैथल
कैथल जिले में बाराती हादसे का शिकार हो गए। बारातियों की कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य युवक घायल है। हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची औऱ सभी को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गत देर शाम क्योड़क के बरोट रोड पर हुआ। बाराती अपने गांव लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरोट रोड पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।