मुंबई
मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों विवाद में फंस गए हैं. बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक इवेंट में सिंगर द्वारा दिया गया बयान चर्चा में आ गया है. इसके लेकर कन्नड़ समुदाय को नाराज हो गया है और कन्नड़ समर्थक संगठन ने सिंगर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि कन्नड़ समुदाय ने अपने शिकायत में कहा कि सोनू निगम ने एक कन्नड़ गाने की मांग करने वाले फैन के आग्रह की तुलना एक गंभीर आतंकी घटना से की, जिससे कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. सोनू ने कहा, “यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना. यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था. देखो तो सामने कौन खड़ा है.”
वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, “मुझे बुरा लगा जब एक छोटा लड़का मुझसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की ज़िद कर रहा था. यही व्यवहार है जो पहलगाम जैसी घटनाओं की जड़ में होता है. देख लो, सामने कौन खड़ा है.” इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर सोनू निगम की आलोचना हो रही है.
सोनू निगम ने मंच से यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें कन्नड़ भाषा और लोगों के प्रति बेहद सम्मान है. उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई कन्नड़ गाने गा चुके हैं, लेकिन जबरदस्ती और आक्रामकता उन्हें असहज कर देती है इसके बावजूद KRV ने सोनू निगम के बयान को असंवेदनशील और भड़काऊ बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.