भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) ने 10th की मैथ की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने का निर्णय लिया है। इस फैसले से 10th के बच्चों को राहत मिलेगी। परीक्षा के बाद अभिभावकों व टीचरों ने 3 से 4 सवाल सिलेबस से बाहर से आने की शिकायत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) को भेजी थी। जिसके बाद अब ग्रेस मार्क्स देने निर्णय लिया गया है।
बता दें कि हाल ही में HSEB ने 10th और 12th की वार्षिक परीक्षाएं करवाई गई थी। 28 फरवरी को 10th का मैथ का एग्जाम था। जिसमें कुछ सवाल सिलेबस से बाहर आए हुए थे। जिस पर अभिभावकों व शिक्षकों ने बोर्ड को शिकायत भेजी थी। बोर्ड ने इस विषय के विशेषज्ञों से डिस्कशन के बाद यह फैसला लिया कि इस बार मैथ के पेपर में ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे। जिसके लिए अंदाजा लगाया जा रहा अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्रों को कम से कम 10 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं।