Bihar & Jharkhand, State

एमजीएम अस्पताल हादसा, मंत्री इरफान अंसारी बोले- झारखंड सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी, मुआवजे का ऐलान

जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में बीते शनिवार को एक सरकारी अस्पताल की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से 3 मरीजों की मौत होने की खबर है, जबकि 1 अन्य मरीज के मलबे में दबे होने की आशंका है।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हादसे में दुख जताया है। उन्होंने कहा, ''हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। भवन का हिस्सा गिरने से हुई त्रासदी बेहद दुखद है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है, एक शव की तलाश जारी है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे, परिजनों को शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर देर रात मैं व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और जिला प्रशासन व अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। एनडीआरएफ व जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। एक सप्ताह में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। झारखंड सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।''

बता दें कि साकची इलाके में एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग की दूसरी मंजिल पर शाम करीब 4 बजे यह घटना हुई और कुल 15 लोग मलबे में फंस गए। पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि देर शाम मलबे से 2 शव बरामद किए गए और एक अन्य व्यक्ति के अभी भी दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। मित्तल के मुताबिक, घटनास्थल से पहले बचाए गए 12 लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और उसे 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *