Punjab & Haryana, State

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: लोगों को अब नहीं आएगी परेशानी!

गुरदासपुर
पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों में लोगों की परेशानी खत्म करने और दलालों के माध्यम से होने वाली लोगों की कथित लूट को पूरी तरह से रोकने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत आरटीए दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिए इन दफ्तरों पर सरकार की पैनी नजर रहेगी।

यहां यह बताना जरूरी है कि कुछ दिन पहले विजिलेंस की रेड के दौरान परिवहन विभाग के कुछ एजेंटों और कर्मचारियों को काबू कर पूछताछ की गई थी। इससे पहले भी अक्सर यह मामले सामने आते रहे थे कि अलग-अलग आरटीओ दफ्तरों में दलालों का बोलबाला है और बेशक सरकार ने अलग-अलग काम करवाने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की हुई है। इसके बावजूद ज़्यादातर लोग दलालों के हाथों खेलते थे।

इसके चलते परिवहन विभाग के दफ्तरों में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई की गई थी और अब राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब भर के सभी आरटीओ दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। यह कैमरे मुख्य दरवाज़े, ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट वाली जगह और ट्रैक पर लगाए गए हैं। इनकी निगरानी चंडीगढ़ हेड ऑफिस से की जाएगी। यह कैमरे ऑडियो-वीडियो विजुअल सिस्टम के साथ काम करेंगे। परिवहन विभाग के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार ने बताया कि आरटीओ रणप्रीत सिंह के पास 2 ज़िलों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर में तीन कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दफ्तर में कामों के लिए आने वाले लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी और न ही यहां किसी दलाल को काम करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *