Madhya Pradesh, State

सतना में हत्या महादेव मोहल्ले में जमीन विवाद में शुभम साहू पर लाठी-डंडों से हमला

सतना

सतना के महादेव मोहल्ले में एक बसपा युवा नेता की हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बसपा नेता शुभम साहू (26) पर रविवार रात 12:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया।

इस मामले को लेकर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

शुभम पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव रह चुके थे। हाल ही में वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे और भोपाल से सतना लौटे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

महदेवा के स्थानीय रहवासी बोले-अक्सर विवाद होता था।

महदेवा के स्थानीय लोगों के मुताबिक शुभम साहू और उसके पिता महेश साहू का मोहल्ले में अक्सर विवाद होता था। शुभम के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है। 2024 में शुभम पर जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस फिलहाल विवाद क्या था? आरोपी कौन थे? पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *