Madhya Pradesh, State

हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म में मकान मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी, पुलिस सत्यापन की जांच शुरू

भोपाल
 भोपाल के टीआईटी कॉलेज की हिंदू छात्राओं से दोस्ती कर फरहान और अली जिन दोस्तों के किराये के कमरों पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते थे, पुलिस उनके मकान मालिकों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

पीड़िताओं द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में साफ तौर पर बताया गया है कि फरहान व अली अपने दोस्तों के कमरों में ले जाकर उनसे दुष्कर्म करते थे। इस पर पुलिस ने नबील व अबरार को आरोपित बनाया है और उनमें से एक आरोपित अभी पुलिस रिमांड पर भी है।

मकान मालिकों की जांच की जा रही है

जिन मकानों में नबील व अबरार किराये से रहे हैं, पुलिस उनके मकान मालिकों की जांच कर रही है कि क्या उन्होंने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन करवाया था या नहीं। अगर सत्यापन नहीं कराया था तो प्रतिबंधात्मक कानून के तहत उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।

किरायेदार का सत्यापन नहीं करवाया तो होगी कार्रवाई

अगर भवनों के कागज दुरुस्त नहीं मिले तो प्रशासन ऐसे निर्माण को तोड़ भी सकता है। बता दें कि भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने करीब एक साल पहले किरायेदारों के पुलिस सत्यापन को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। साथ ही गंभीर अपराध में लिप्त जिन किरायेदार अपराधियों का मकान मालिकों ने सत्यापन नहीं करवाया, उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

क्लब 90 पर भी कार्रवाई की तैयारी

पुलिस टीआईटी कॉलेज के पास स्थित क्लब 90 पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। आरोप है कि फरहान व अन्य आरोपित हिंदू युवतियों को इसी क्लब में ले जाते थे। सैर सपाटे के बाद वे क्लब के अस्थायी रूम में जाकर बैठते थे।

संदेह के आधार पर पुलिस फरहान को क्राइम रीक्रिएशन के लिए ले जा चुकी है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र का कहना है कि जल्द ही क्लब की भूमिका की जांच होगी और अवैध रूप से संचालन या संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

आरोपितों को किराये पर मकान देने वालों की जांच होगी। यदि उन्होंने पुलिस सत्यापन कराए बगैर कमरे किराये पर दिए हैं तो कार्रवाई होगी। घटना किस समय हुई इसका ध्यान रखते हुए एक्शन लिया जाएगा। – प्रियंका शुक्ला, डीसीपी जोन-े1

आरोपितों ने बिल्किसगंज में जहां बनाया था अड्डा, वहां पकड़े जा चुके हैं कई अपराधी

 हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपित फरहान और अबरार ने जिस बिल्किसगंज कस्बे में किराये का कमरा लेकर उसे अपराध को अंजाम देने का अड्डा बनाया था, वह अपराधियों की पनाहगाह रहा है।

कस्बे से सीहोर और भोपाल के भदभदा की दूरी 19-20 किमी है। कस्बा थाना क्षेत्र की सीमाएं भी खजूरी थाना, रेहटी थाना तथा जिला रायसेन की सीमाओं से सटी हुई है। जिसके चलते पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर अपराधियों को भागने में सुविधा रहती है।

फार्म हाउस बना लिए थे

भोपाल, इंदौर और बड़े शहरों से आकर लोगों ने जमीने खरीद कर फार्म हाउस बना लिए हैं। इन फार्म हाउस में भोपाल जैसे बड़े शहरों से छुट्टी मनाने अक्सर लोगों को देखा जा सकता है, जिसमें कई बार चोरी-छिपे जंगली जानवरों के शिकार होने की भी घटनाए घटित हो चुकी हैं। यहां किरायेदारों की भरमार है। कई जिलों की पुलिस यहां छिपे अपराधियों को पकड़ने पहुंच चुकी है।

बिल्किसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा का कहना है कि जिन मकान मालिकों के यहां पर किराएदार हैं, इसकी पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है। सभी मकान मालिकों को सूचित किया जा रहा है कि किराए से किसी को मकान देने से पूर्व संबंधित की समग्र जानकारी पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *