State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव ने मजदूर सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

अखिलेश यादव ने मजदूर सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

TIL Desk लखनऊ:👉समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मजदूर सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक की | प्रदेश कार्यालय पर मजदूर सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिलाई गई शपथ |

आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाएंगे जन-जन का कल्याण जय संविधान, की दिलाई गई शपथ | समाजवादी मजदूर सभा (SMS) ये एसएमएस मजदूरों की समस्याओं को पहुंचाने का काम करेगा-अखिलेश

ये सच है जमीन की मारामारी है आजतक भाजपा के लोग ही किसानों की जमीन छीन रहे है-अखिलेश

इसलिए हमारे किसानों के साथ धोखा ना हो झांसी के लोगों के साथ धोखा ना हो उनके सर्किल रेट के हिसाब से पैसा मीले-अखिलेश

आप को याद होगा अयोध्या के गरीबों की जमीन बीजेपी वालों ने छीने थे उसी का परिणाम ये हुआ कि प्रभु श्रीराम ने बीजेपी कोअयोध्या हरा दिया था-अखिलेश

बीजेपी के लोग बड़ा-बड़ा वादा किया था हम तोप, मिसाइल, रायफल बनाएंगे ये करेंगे वो करेंगे, लेकिन सुनने में आया है कि झांसी और बुंदेलखंड में कहीं भी सुतली बम भी नहीं बनाए इन्होंने-अखिलेश

आगरा में अमन यादव का एनकाउंटर हुआ उसका नाम गलत चलाया गया, जिन अधिकारियों को नाम ही नहीं पता जो अधिकारी बदनाम करना चाहता है ऐसे अधिकारियों को तुरंत बरखाश्त कर देना चाहिए-अखिलेश

जब सबकुछ बीजेपी बेच ही रही है हम सब समाजवादी लोग JPNIC लेना चाहते है खरीदना चाहते है जो उन लोगों ने गुपचुप कीमत लगाई हो वो देने के लिए हम तैयार है-अखिलेश

जब इन्हें PLASSIO मॉल बेचना था उस समय उसकी मार्किट कीमत क्या होगी एक स्पेस शूट वाले है डिप्टी सीएम |

बीजेपी को कैसे पता कि वार होने जा रहा है ये सोचने वाली बात है अरे देश बचाओ तभी हम बचेंगे, बीजेपी पार्टी के लोगों को कैसे पता वार होने जा रहा है-अखिलेश

देखिए जब सभी बेचा जा रहे है तो बसें भी बेची जाएंगी-शिवपाल यादव

जब हम चाहेंगे साक्षी महाराज समाजवादी पार्टी में आ जाएंगे-अखिलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *