अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 परीक्षा स्थगित हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी आज CUET UG 2025 की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है. नेशनल लेवल का यह एंट्रेंस एग्जाम 8 मई 2025 से आयोजित किया जाना था, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा अब 13 मई 2025 से शुरू हो सकती है. लाखों उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार है.
दरअसल, सामने आया है कि एनटीए को सीयूईटी यूजी एग्जाम की तैयारी के लिए थोड़ा और समय चाहिए. इसे लेकर एनटीए और यूजीसी की आज अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में सीयूईटी यूजी एग्जाम शेड्यूल पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी एनटीए सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जारी की जाएगी.
क्यों स्थगित हो सकता है CUET UG एग्जाम?
रिपोर्ट्स की माने तो NTA ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को पहले से घोषित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा आयोजित करने में अपनी असमर्थता के बारे में सूचित कर दिया है. नए परीक्षा कार्यक्रम पर निर्णय लेने के लिए आज NTA और UGC के बीच बैठक होगी, जिसके बाद नई परीक्षा तिथियों की औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है. CUET की तैयारी में देरी, जिसका एक बड़ा कारण पिछले रविवार को आयोजित NEET-UG प्रवेश परीक्षा के आयोजन पर फोकस करना है.
बता दें कि सीयूईटी यूजी एग्जाम पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. इसमें 37 विषय होंगे, प्रत्येक पेपर 60 मिनट का होगा और इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. केंद्र की उपलब्धता के आधार पर प्रतिदिन शिफ्ट की संख्या अलग-अलग हो सकती है, लेकिन दो से तीन शिफ्ट होने की उम्मीद है.परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और अन्य शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.