Madhya Pradesh, State

मंडल रेल प्रबंधक ने गुना, अशोकनगर एवं गंजबासोदा स्टेशनों का किया निरीक्षण

गुना–रानी कमलापति रेलखंड पर संरक्षा, यात्री सुविधाओं एवं पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा

भोपाल,

 पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने आज गुना–रानी कमलापति रेलखंड का गहन निरीक्षण करते हुए गुना, अशोकनगर एवं गंजबासोदा रेलवे स्टेशनों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों, संरक्षा मानकों तथा यात्री सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की प्रगति की स्थिति का जायज़ा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने गुना से बीना तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलखंड की संरचना, पटरियों की स्थिति, सिग्नलिंग प्रणाली, समपार क्रॉसिंग्स एवं सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया।

गुना स्टेशन: रनिंग स्टाफ से संवाद और संरक्षा उपकरणों की जांच
गुना स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन यार्ड, प्लेटफॉर्म शेड, रनिंग रूम, क्रू लॉबी, सर्कुलेटिंग एरिया एवं टिकट काउंटर का निरीक्षण कर उनकी वर्तमान स्थिति एवं विकास कार्यों का जायज़ा लिया। रनिंग रूम एवं क्रू लॉबी में उपलब्ध सुविधाओं की जांच करते हुए उन्होंने स्टाफ से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी कार्य स्थितियों की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। यार्ड में इंटरलॉकिंग प्रणाली, प्वाइंट्स, क्रॉसिंग्स तथा सिग्नलिंग उपकरणों की बारीकी से समीक्षा करते हुए उन्होंने पुनर्विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने महुगुड़ा के पास स्थित एलएचएस संख्या 68 (लिमिटेड हाइट सबवे) का स्थल निरीक्षण किया, जो समपार संख्या 68 पर बनाया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों को संरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, मुंगावली के पास स्थित समपार संख्या 16 पर प्रस्तावित एलएचएस निर्माण योजना का भी जायजा लिया गया तथा शीघ्र कार्यारंभ के निर्देश दिए गए।

अशोकनगर स्टेशन: इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं का सूक्ष्म मूल्यांकन
अशोकनगर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म के किनारे स्थापित सुरक्षा संकेतों, ट्रैक की वर्तमान स्थिति, स्टेशन यार्ड की संरचना, सिग्नलिंग प्रणाली तथा स्टेशन भवन के विभिन्न हिस्सों का सूक्ष्म परीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यात्री प्रतीक्षालयों, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा शौचालयों की मौजूदा सुविधाओं का अवलोकन करते हुए इन्हें और अधिक स्वच्छ, सुलभ एवं यात्री अनुकूल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

गंजबासोदा स्टेशन: विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
गंजबासोदा स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म विस्तार, यात्री सूचना प्रणाली, शेड, लाइटिंग और टिकट घर का अवलोकन किया।

निरीक्षण के अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) श्री के.के. निगम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) श्री नरेन्द्र लोधी , वरिष्ठ मंडल अभियंता (कर्षण परिचालन) श्री सचिन शर्मा , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री राव अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री संजय मानोरिया, मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) श्री प्रमोद पंडीत जाधव सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *