India

PAK ना करे जवाबी हमले की हिमाकत, भारत के सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव- रक्षा अधिकारी

नई दिल्ली

भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक की है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 लोकेशंस पर हवाई हमला किया है. इन हमलों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिवेट कर दिए गए हैं.

वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि भारत ने तीन लोकेशन पर स्ट्राइक किया है, और उसने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमले की बात स्वीकार की है. भारत की स्ट्राइक को लेकर DG ISPR की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा. हालांकि, भारत ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है.

एयर स्ट्राइक पर क्या बोले शहबाज शरीफ?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि भारत ने पांच जगहों पर हमले किए हैं. उनका कहना है, "भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है."

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में कैसा है माहौल?

वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट में अपना एयरपोर्ट बंद कर दिया है. इन एयरपोर्ट्स पर उड़ानें 48 घंटे के लिए बंद की गई हैं. पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है और सभी उड़ानों को कराची के लिए डाइवर्ट किया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वायु सेना की स्ट्राइक में तीन लोग मारे गए हैं और 12 घायल हुए हैं. मारे गए लोगों के बारे में अभी स्पष्ट नहीं है कि वह आम नागरिक थे या आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *