नई दिल्ली
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड क्रिकेट को बुधवार, 7 मई की शाम उस समय चौंका दिया जब उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। माना जा रहा था कि जून में होने वाले आगामी इंग्लैंड दौरे पर वह टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे, मगर उससे पहले ही हिटमैन ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। रोहित के इस फैसले ने लाखों-करोड़ों फैंस के दिल तोड़े। सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। इस बीच एक फीमेल फैन का वीडियो सामने आया जो रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर फूट-फूटकर रोने लगी। इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है।
रोहित शर्मा की इस फैन का नाम जिनिया देबनाथ बताया जा रहा है। वीडियो में वह कहती नजर आ रही है, मां रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मुझे अब कुछ अच्छा नहीं लग रहा. मेरा सपना अधूरा रह गया। मेरी इच्छा थी कि मैं उनको टेस्ट मैच में खेलते हुए स्टेडियम में जाकर देखूं. अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
फैन आगे कहती नजर आ रही है, आप नहीं समझेंगे, मैंने सोचा था कि रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीतेंगे। नहीं मुझे ऐसा लगा था कि रोहित शर्मा वो पहले भारतीय कप्तान बनेंगे जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम इंडिया को जिताएंगे।
रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टेस्ट कप्तान?
रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा ये इस समय सबसे बड़ा सवाल है। रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल इस रेस में है, मगर जसप्रीत बुमराह का क्या? वह भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि उनकी चोट कप्तानी के आड़े आ सकती है। बुमराह ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी, हालांकि वह आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई की नजरें ऐसे खिलाड़ी को कप्तान चुनने पर होगी जो सीरीज के सभी मैच खेल पाए। बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड को देखते हुए लगता नहीं कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी। कप्तान की रेस में एक और नाम केएल राहुल का भी हो सकता है।