मुंबई
हिंदी सिनेमा में किसी फिल्म की रिलीज ऐन रिलीज के एक दिन पहले कैंसिल हुई हो, ऐसा कम ही सुनाई देता है। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझते रहे अभिनेता राजकुमार राव की नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इसके निर्माताओं ने फिल्म को अगले शुक्रवार सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के प्रेस शो आज दिल्ली और मुंबई में दोपहर बाद होने थे।
कारोबारी सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज के एक दिन पहले तक फिल्म को लेकर न तो दर्शकों में और न ही ट्रेड में किसी तरह का कोई माहौल दिख रहा था। और, ये इसके बावजूद की फिल्म की लीड कास्ट राजकुमार राव और वामिका गब्बी तकरीबन आधा देश इसका प्रचार करने के लिए घूम आए हैं। लगातार दो ब्लॉक बस्टर फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘छावा’ रिलीज कर चुकी निर्माता दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के लिए बनाई है और फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला भी अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने ही लिया है।
गौरतलब है कि भारतीय सिनेमाघरों में किसी भी फिल्म को रिलीज करने से पहले निर्माताओं को एक निश्चित रकम सिनेमाघर मालिकों व मल्टीप्लेक्सचेन मालिकों को देनी होती है, इसके बाद ही कोई भी फिल्म सिनेमाघरों मे दिखाई जा सकती है। इसके बाद फिल्म की टिकटों की बिक्री के बंटवारे के प्रतिशत को लेकर भी निर्माताओं और वितरकों में जंग चलती रहती है। हालांकि, फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सिनेमाघरों में न रिलीज करने के पीछे वजह देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बने हालात को बताया जा रहा है।
फिल्म निर्माताओं द्वारा गुरुवार दोपहर जारी एक बयान में कहा गया है, “हाल की घटनाओं और देश भर में सुरक्षा इंतजामों के बढ़े पैमानो को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने अपनी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि हम लोग इस फिल्म का उत्सव सबके साथ सिनेमाघरों में मनाने को उत्सुक थे, लेकिन देश पहले है, जय हिंद।”