पटियाला
वाहन चालको के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। पटियाला ट्रांसपोर्ट विभाग ने सख्ती दिखाते हुए सुबह शहर में बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग की, जिसमें कानून का उल्लंघन करने वाले वाहनों के मौके पर ही चालान काटे गए। वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट विभाग से एटीओ प्रदीप सिंह व उनकी टीम मौजूद रही, जहां उन्होंने स्कूल वैन, थ्री व्हीलर, टवेरा वाहन, जुगाड़ू रेहड़ी, कॉमर्शियल ट्रालियों की चेकिंग की तथा करीब 15 वाहनों के मौके पर ही चालान काटे।
एटीओ प्रदीप सिंह ने उन्हें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले वाहनों के साथ-साथ उनके मालिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए, उल्लंघन करने वाले वाहनों के कारण सड़कों पर हर दिन नई दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके मद्देनजर ट्रांसपोर्ट विभाग के आरटीओ नमन मर्दकान के दिशा-निर्देशों के तहत हर दिन जिले के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है।