Entertainment

ज‍िंदा है जॉन विक! कियानू रीव्स की ‘चैप्‍टर 5’ में होगी वापसी, ट्विस्‍ट देखकर चौंक जाएंगे सब

लॉस एंजिल्स

कियानू रीव्‍स की एक्‍शन थ्र‍िलर 'जॉन विक' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। खूंखार हिटमैन की पर्दे पर वापसी होने वाली है। 'जॉन विक 5' को लेकर मेकर्स ने अपडेट जारी किया है। डायरेक्‍टर चैड स्टेल्स्की ने साफ शब्‍दों में कहा है कि वह कियानू रीव्‍स को एक बार फिर पर्दे पर 'जॉन विक' के रूप में लाने वाले हैं। लेकिन इस बार कहानी सबसे अलग होगी। 2014 इस सुपरहिट फ्रेंचाइज की पहली फिल्‍म रिलीज हुई थी, जिसमें अपने पालतू कुत्ते की हत्‍या के बाद शुरू हुए जॉन वीक के खूनी बदले ने पूरे अंडरवर्ल्‍ड की नींव हिलाकर रख दी है। इस फ्रेंचाइज की दूसरी फिल्‍म 'जॉन विक: चैप्‍टर 2' 2017 में, 'जॉन विक: चैप्‍टर 3' 2019 में और 'जॉन विक: चैप्‍टर 4' दो साल पहले 2023 में रिलीज हुई थी।

चैड स्टेल्स्की ने बताया है कि उनकी नई फिल्म 'जॉन विक 5' अपनी पिछली फिल्मों की घटनाओं से अलग कहानी लेकर आएगी। इसमें अंडरवर्ल्‍ड के हाई टेबल को शामिल नहीं किया जाएगा। इसकी बजाय, कहानी जॉन विक के दुख में गहराई से उतरेगी और इसमें चौंकाने वाले ट्विस्‍ट आएंगे। स्टेल्स्की ने फ्रेंचाइजी के फैंस से कहा है कि 'जॉन विक 5' का ट्रेलर ऐसा होगा, जिसे देखने के बाद लोग अपनी बेताबी रोक नहीं पाएंगे।

'ट्रेलर देख हर कोई कहेगा- हे भगवान… मुझे यह तो देखना ही है'

'एम्पायर' से बात करते हुए चैड स्टेल्स्की ने कहा, 'जॉन विक की कहानी काफी हद तक समाप्त हो चुकी थी। इसलिए इसके पार्ट-5 को बनाने का एकमात्र तरीका जॉन विक के लिए एक नई कहानी बनाना है। अब यहां हाई टेबल से दुश्‍मनी को आगे नहीं दिखाया जाएगा। जॉन विक ने बहुत दुख झेला है। इस बार कहानी अलग और अनूठी होगी। हर कोई ट्रेलर देखकर यही कहेगा, 'हे भगवान… मुझे यह तो देखना ही है।'

जॉन विक पर वेब सीरीज और एनिमेशन फिल्‍म की भी तैयारी

डायरेक्‍टर ने कहा कि जॉन विक पर टीवी शो और एनिमेशन उनकी प्रायरिटी में शामिल है। चैड ने कहा, 'हमारा कुछ नई चीजों को आजमाना और कुछ सूत्र तलाशना चाहते हैं और इसी का उपयोग कर हमें 'जॉन 5' के विचार के साथ आगे बढ़ाना है।' मेकर्स 'जॉन विक 5' के साथ, इस पर एक टीवी सीरीज और एक एनिमेटेड प्रोजेक्ट लाने वाले हैं।

'बैलेरिना' पर आ रही फिल्‍म और केन पर भी बनाएंगे मूवी

मेकर्स 'जॉन विक फ्रेंचाइज' को एक अलग लेवल पर ले जाने की तैयारी में है। इसके लिए 'जॉन विक चैप्‍टर 3' में एना डी आर्मस के किरदार पर नई फिल्‍म 'बैलेरिना' आएगी। इसमें कियानू रीव्‍स का कैमियो होगा। जबकि 'जॉन विक चैप्‍टर 4' में डोनी येन के कैरेक्‍टर कैन पर भी एक स्पिन ऑफ फिल्‍म बनेगी।

जॉन विक की चैप्‍टर 4 में हो गई थी मौत

'जॉन विक 5' की घोषणा फैंस के लिए बड़ा तोहफा है, क्‍योंकि 'जॉन विक: चैप्टर 4' के आख‍िर में जॉन की मौत हो जाती है। वह खुद को हाई टेबल से मुक्त करने के लिए केन के खिलाफ लड़ाई के बाद अपनी चोटों से मर जाता है। मौत के बाद आखिरकार जॉन विक को शांति मिलती है और उसे उसकी पत्‍नी के बगल में दफनाया जाता है। इस इमोशनल अंत के कारण अब तक सबको यही लग रहा था कि इस फ्रेंचाइज को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

6 जून को रिलीज होगी 'बैलेरिना'

फ्रेंचाइज की आगामी फिल्म 'बैलेरिना' एक डांसर की कहानी है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए हत्यारन बन जाती है। एना डी आर्मस इसमें लीड रोल में हैं। यह फिल्‍म इसी साल 6 जून को वर्ल्‍डवाइड रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *